अदाणी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन में दो फाड़, कांग्रेस के प्रोटेस्ट से SP-TMC ने बनाई दूरी

By अंकित सिंह | Dec 03, 2024

विपक्ष ने मंगलवार को लोकसभा से बहिर्गमन किया। विपक्ष की ओर से रिश्वत मामले में अमेरिकी अभियोजकों द्वारा गौतम अडानी को दोषी ठहराए जाने और संभल हिंसा जैसे मुद्दे शीतकालीन सत्र उठाए जा रहे हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही सरकार और विपक्ष के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सुचारू कामकाज के लिए सहमति बन गई थी। हालांकि, इंडिया गुट में दरार मंगलवार को खुलकर सामने आ गई जब गौतम अडानी रिश्वत मामले पर संसद परिसर में संयुक्त विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी शामिल नहीं हुईं। जबकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कुछ कांग्रेस सहयोगी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 

 

इसे भी पढ़ें: Parliament | Nitin Gadkari संसद में 58 से 4 नंबर की सीट पर पहुंचे, Priyanka Gandhi को चौथी पंक्ति में 517 नंबर की सीट मिली


अडानी मामले पर संसद में इंडिया अलायंस के विरोध प्रदर्शन में टीएमसी के शामिल नहीं होने पर टीएमसी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि गठबंधन का हाल आप देख सकते हैं। कभी टीएमसी गायब तो कभी आम आदमी पार्टी गायब। कांग्रेस जहां भी जनता के पास जाती है, वहां जनता उन्हें नकार देती है। कांग्रेस के पास अब सिर्फ एक ही जगह है संसद गेट या फिर सदन को चलने नहीं देना। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस का एजेंडा है। टीएमसी कब कहां जाएगी, कोई नहीं जानता। ममता बनर्जी चाहती थीं कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस गठबंधन का चेहरा बनें। उन्होंने उन्हें देश का पीएम बनाने का प्रस्ताव दिया था। वही मल्लिकार्जुन खड़गे के आह्वान में अब टीएमसी शामिल नहीं है। ये सब अब ड्रामा है। वे लोकतंत्र की मर्यादा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 


कांग्रेस सांसद हाथों में तख्तियां लिए नजर आए जिन पर लिखा था, "मोदी-अडानी एक हैं" और "भारत अदानी पर जवाबदेही की मांग करता है"। इस बीच, विपक्ष ने लोकसभा से बहिर्गमन किया क्योंकि अडानी पर अभियोग और संभल हिंसा जैसे मुद्दे शीतकालीन सत्र में संसद की कार्यवाही को प्रभावित करते रहे। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही सरकार और विपक्ष के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सुचारू कामकाज के लिए सहमति बन गई थी।

 

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्ढा, संजय सिंह ने दिल्ली में 'अपराधों में वृद्धि' पर चर्चा करने के लिए RS में स्थगन प्रस्ताव दिया


संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम आज सुबह से सदन में सहयोग करने जा रहे हैं, फिर भी संसदीय प्रक्रियाओं में बहस और भाग लेने से पहले विरोध के रूप में एक तरह का गोलाबारी किया जाना था। अनिवार्य रूप से, हम संसद में पिछले 6 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन का अंत कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि हम कई मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। एक है, अडानी मुद्दे पर JPC और उस पर चर्चा। संभल मुद्दा है, अजमेर मुद्दा है, बांग्लादेश मुद्दा है, मणिपुर मुद्दा है। बहुत सारे मुद्दे हैं। लेकिन सरकार हमें इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करने दे रही है। जैसे ही हम अडानी का नाम लेते हैं, वे कार्यवाही स्थगित कर देते हैं। 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल