India 2025 Schedule: नया साल भारत के लिए रहेगा बेहद अहम, हर महीने होगी सीरीज, यहां जानें पूरा शेड्यूल

By Kusum | Dec 31, 2024

टीम इंडिया के लिए नया साल 2025 बेहद अहम होने वाला है। लगभग हर महीने भारतीय टीम मुकाबले खेलते हुए व्यस्त रहेगी। इस साल एक आईसीसी इवेंट टीम इंडिया का निश्चित है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेलने की आधी-अधूरी उम्मीदें जिंदा हैं। इसके अलावा साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होगा। भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज जनवरी से ही खेलना शुरू करेगी। इसके बाद दिसंबर तक शेड्यूल पैक्ड है। 


टीम इंडिया 2025 के लिए शेड्यूल

जनवरी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी 

जनवरी-फरवरी- 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज बनाम इंग्लैंड (घर पर)

फरवरी-मार्च- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

अप्रैल-मई- आईपीएल 2025

जून- WTC Final (क्वालिफाई किया तो)

जून-जुलाई- 5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड 

अगस्त- 3 वनडे और 3 टी20 बनाम बांग्लादेश 

सितंबर-अक्टूबर- एशिया कप टी20 

अक्टूबर- 2 टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज

अक्टूबर- नवंबर- 3 वनडे और 5 टी20 बनाम ऑस्ट्रेलिया

नवंबर-दिसंबर- 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे और 5 टी20  बनाम साउथ अफ्रीका

 

वहीं टेस्ट मैचों की बात करें तो भारत ने इस साल 15 मैच खेले, जिनमें से उसे 8 जीत, 6 हार और एक मुकाबला ड्रॉ रहा। 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले और स मौके पर श्रीलंका ने उसे 2-0 से मात दी। अच्छी बात ये है कि इस साल भारत ने टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया। जिसके बाद इस साल टी20 में उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा।  

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर हो रही धीमी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने बताया कारण

Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली को PM Modi की सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

Women Health: महिलाओं की सेहत के लिए वरदान हैं ये सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल