Independence Day 2024 | स्वतंत्रता दिवस की ड्रेस रिहर्सल आज, इन मार्गों से बचें, दिल्ली पुलिस यातायात सलाह

By रेनू तिवारी | Aug 13, 2024

दिल्ली यातायात पुलिस ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर मंगलवार के लिए एक सलाह जारी की है, जिसमें यात्रियों के लिए प्रमुख सड़कों और वैकल्पिक मार्गों को बंद करने की घोषणा की गई है। सलाह के अनुसार, सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच कई सड़कें बंद रहेंगी और मार्गों पर केवल लेबल वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के मद्देनजर, पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों को “धैर्य बनाए रखने”, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कॉलेजों में पढ़ाई जाएंगी आरएसएस की किताबें


स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहने वाली प्रमुख सड़कें

दिल्ली गेट से चट्टा रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ से चट्टा रेल तक लोथियन रोड, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक एसपी मुखर्जी मार्ग, फाउंटेन चौक से लाल किला तक चांदनी चौक रोड, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक आउटर रिंग रोड। इसके साथ ही पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Breaking | Patanjali misleading Ads | सुप्रीम कोर्ट ने Baba Ramdev के खिलाफ अवमानना ​​का मामला बंद किया


इन मार्गों से बचें

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे निम्नलिखित मार्गों से बचें:-


सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, ए पॉइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा के बीच रिंग रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, निजामुद्दीन खट्टा से बाहरी रिंग रोड और सलीमगढ़ बाईपास के माध्यम से आईएसबीटी कश्मीरी गेट।


बसों के लिए सलाह

सलाह के अनुसार, डीटीसी सहित सभी स्थानीय सिटी बसें मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 11 बजे तक आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रिंग रोड, एनएच-24, एनएच 'टी'-पॉइंट (निजामुद्दीन खट्टा) के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी और उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करेंगी।


गाजियाबाद से दिल्ली की ओर आने वाली सभी बसें मोहन नगर से भोपुरा चुंगी रोड होते हुए वजीराबाद रोड और फिर चंदगी राम अखाड़ा की ओर जाएंगी - आईएसबीटी से यू-टर्न लें और आईएसबीटी में प्रवेश करें

 

धौलाकुआं से आने वाली बसों को पंजाबी बाग, आजादपुर, अखाड़ा चंदगी राम, आईएसबीटी से यू-टर्न लेकर आईएसबीटी कश्मीरी गेट में प्रवेश करने के लिए रिंग रोड पर डायवर्ट किया जाएगा

 

आईएसबीटी और फरीदाबाद (बदरपुर) के बीच चलने वाली बसें या तो सराय काले खां पर समाप्त हो जाएंगी या रिंग रोड पर धौलाकुआं पंजाबी बाग, आजादपुर, अखाड़ा चंदगी राम, आईएसबीटी से यू-टर्न लेकर आईएसबीटी में प्रवेश करेंगी

 

लोनी बॉर्डर जाने वाली बसें वजीराबाद ब्रिज से आगे बढ़ेंगी और गाजियाबाद जाने वाली बसें आईएसबीटी ब्रिज से आगे बढ़ेंगी।

 

आमतौर पर लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने वाली बसों की संख्या कम कर दी जाएगी या उनका मार्ग बदल दिया जाएगा, परामर्श में कहा गया है। इसमें कहा गया है कि किसी भी बस को बुध विहार (मठ) के पास रिंग रोड के उत्तरी लूप पर यू-टर्न लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उसे वजीराबाद की ओर मोड़कर यमुना पार जाने या चंदगीराम अखाड़े से यू-टर्न लेकर शास्त्री पार्क की ओर जाने के लिए आईएसबीटी फ्लाईओवर का लूप लेना होगा। इसमें कहा गया है कि धौला कुआं जाने वाली बसें बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, लिंक रोड और अपर रिज रोड (वंदे मातरम मार्ग) से होकर गुजरेंगी।


सुबह 11 बजे के बाद सामान्य बस सेवाएं बहाल हो जाएंगी।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी