नगालैंड में चल रहा अनिश्चितकालीन बंद समाप्त हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2017

कोहिमा। नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग के इस्तीफे के बाद संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) और नगालैंड जनजाति कार्रवाई समिति का अनिश्चितकालीन बंद आज समाप्त हो गया। बंद का आयोजन शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण समाप्त करने, गोलीबारी की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का निलंबन और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को ले कर 31 जनवरी को किया गया था।

 

जेसीसी के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद आयोजकों की कार्रवाई पर राज्यपाल पी बी आचार्य की सराहना मिलने पर बंद समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब नगा समुदाय के लोगों की इच्छाओं को पूरा करने का कार्य करेगी। गौरतलब है कि जेलियांग ने 19 फरवरी को इस्तीफा देने से पहले यूएलबी की पूरी चुनाव प्रक्रिया को खारिज कर दिया था और गोलीबारी की घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया था।

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?