IND vs UAE U19: भारत ने यूएई को 10 विकेट से दी मात, वैभव सूर्यवंशी ने खेली विस्फोटक पारी

By Kusum | Dec 04, 2024

  भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में यूएई को 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने शारजाह में बुधवार को दमदार प्रदर्शन किया। उसके लिए वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वैभव के साथ-साथ आयुष मात्रे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयुष ने इस दौरान नाबाद अर्धशतक लगाया। यूएई ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने इसके जवाब में महज 16.1 ओवरों में मैच जीत लिया। 


यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान टीम ने 44 ओवरों में 137 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। उसके लिए सबसे ज्यादा 35 रन रेयान खान ने बनाए। जबकि कप्तान अयान खान 5 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान युद्धजीत गुहा ने 3 विकेट झटके। चेतन शर्मा ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट झटके, हार्दिक पंड्या ने भी 2 विकेट लिए। केपी कार्तिकेय और आयुष मात्रे ने 1-1 विकेट लिया। 


टीम इंडिया ने यूएई को महज 16.1 ओवरों में हरा दिया। उसके लिए वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 76 रन बनाए। वैभव की पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। आयुष मात्रे ने भी दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 67 रन बनाए। इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

प्रमुख खबरें

संसद भवन के पास आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की हालत अब भी नाजुक : पुलिस

India-US relation के सबसे बड़े चैंपियन, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इस अंदाज में दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

Shani Pradosh Vrat: कल रखा जाएगा शनि प्रदोष व्रत, इस दिन इन चीजों के दान करने से प्रसन्न होंगे महादेव और शनिदेव

2025 में कांग्रेस की क्या होगी प्राथमिकता, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को बता दिया