IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ये है साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड, क्लासेन और मिलर की वापसी

By Kusum | Oct 31, 2024

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया है। इस स्क्वॉड में मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएट्जी को मौका मिला है। लुंगी एनगिडी को नहीं चुना गया क्योंकि वह नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और केशव महाराज 16 सदस्यी टी20 टीम का हिस्सा हैं, जो यूएई में व्हाइट बॉल सीरीज नहीं खेले थे। दूसरी ओर कैगिसो रबाडा को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। 


ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। जबकि टीम में अनकैप्ड ऑलराउंडर एंडिले सिमेलाने भी शामिल हैं, जो यूएई में टीम का हिस्सा थे। 24 वर्षीय मोंगवाना ने सीएसए टी20 चैलेंज में 12 विकेट चटकाए और सिमेलाने के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 22 वर्षीय लेग स्पिनर नकाबायोमजी पीटर, जिन्होंने दो वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं, टीम में दूसरे स्पिन विकल्प हैं। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके तबरेज शम्सी को नहीं चुना गया है। 


फिलहाल, चार मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर स 15 नवंबर तक खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 8 नवंबर को डरबन, 10 नवंबर को ग्केबेहरा, 13 नवंबर को सेंचुरियन और 15 नवंबर को जोहान्बर्ग में खेले जाएंगे। 


साउथ अफ्रीका टी20 टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स। 

 

प्रमुख खबरें

RR IPL 2025 Retaintion Players List: राजस्थान रॉयल्स ने इन 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन, संजू संभालेंगे कप्तानी

IPL 2025 CSK Retained Players List: चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, एमएस धोनी को मिले 4 करोड़

Vastu Money Upay: धन लाभ के लिए आजमाएं वास्तु के ये छोटे-छोटे उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Diwali 2024 | अक्षय कुमार से लेकर करीना कपूर तक, बॉलीवुड सितारों ने दिल खोलकर दीवाली की शुभकामनाएँ दी