By Kusum | Oct 31, 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची साझा की है। इस लिस्ट में टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी को भी बतौर अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर महज 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
CSK द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम
ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रविंद्र जडेजा (18 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़)।
एमएस धोनी को मिले 4 करोड़
सीएसके ने अगले सीजन के लिए 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें 4 कैप्ड प्लेयर हैं जबकि एमएस धोनी के रूप में इस टीम ने एक अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन किया। सीएसके ने पहले स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को रखा और उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए जबकि दूसरे नंबर पर मथीशा पथिराना को इस टीम ने 13 करोड रुपये दिए। वहीं तीसरे नंबर पर शिमव दुबे को 12 करोड़ में टीम ने रिटेन किया है तो जडेजा 18 करोड़ रुपये में टीम के साथ बने हुए हैं। फिलहाल धोनी को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है।