R Ashwin ने उल्टा दौड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो हो रहा वायरल

By Kusum | Nov 02, 2024

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार को इंडिया और न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में गजब की फुर्ती दिखाई। उन्होंने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान डेरिल मिचेल का हैरतअंगेज कैच लपका। 38 वर्षीय अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उल्टा दौड़कर मिचेल को पवेलियन भेजा। मिचेल के बल्ले से 44 गेंदों में 21 रन बने, जिसमें एक चौका और एक सिक्स भी शामिल है। 

 

मिचेल ने रविंद्र जडेजा द्वारा डाले गए 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हवाई फायर का प्रयास किया। वह आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का मारना चाहते थे। हालांकि, बल्ला सही से कनेक्ट नहीं हुआ ऐसे में मिड ऑन पर मौजूद अश्विन मौका भांपकर उल्टे दौड़े और गेंद के करीब पहुंच गए। एक समय लगा कि गेंद हाथ से निकल जाएगी। लेकिन अश्विन ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया। अश्विन का एफर्ट देखकर आप भी वाह कहेंगे। 


वहीं अश्विन के इस बेहतरीन कैच लपकने का वीडियो बीसीसीआई ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। क्रिकेट फैंस अश्विन की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि, अभी अश्विन में दम है, शेर बूढ़ा नहीं हुआ है। दूसरे ने कहा कि, पीछे की ओर दौड़कर कैच पकड़ना बेहद मुश्किल होता है। अश्विन का जवाब नहीं। 

प्रमुख खबरें

कोई आपकी कॉल को रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Fadnavis ने सत्तारूढ़ दलों के प्रत्याशियों को पैसे भेजने संबंधी पवार की टिप्पणी को खारिज किया

बसपा की वजह से भाजपा और सपा की नींद उड़ी, ध्यान बांटने के लिए नारे गढ़ रहे : Mayawati

अब iPhone से Android में डेटा शेयर करना होगा आसान, Google Quick Share को लेकर आया बड़ा अपडेट