अब iPhone से Android में डेटा शेयर करना होगा आसान, Google Quick Share को लेकर आया बड़ा अपडेट

By Kusum | Nov 02, 2024

आईफोन से एंड्रॉयड फोन में डेटा शेयरिंग अब और आसान हो सकती है। इसका मतलब ये है कि यूजर्स चुटकियों में अपने एंड्रॉयड फोन से आईफोन में फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे। इसी तरह आईफोन से एंड्रॉयड फोन में भी फाइल, फोटो, वीडियो शेयर कर सकेंगे। कथित तौर पर गूगल अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS तक एक्सपेंड कर सकती है। जिसके बाद आईफोन और एंड्रॉयड में डेटा शेयर करना बहुत आसान और तेज हो जाएगा। 


गूगल पर अपने शेयरिंग फीचर Quick Share को iOS में लेकर आने की तैयारी कर रही है। एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड एक्सपर्ट्स को एक संकेत मिला है जिसके अनुसार गूगल क्विक शेयर फाइल शेयरिंग टूल को iOS और macOS में भी ला सकती है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्विक शेयर एक पॉपुलर डेटा शेयरिंग टूल है जो क्रोमबुक और विंडो पीसी में भी व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ये एक सिक्योर लोकल नेटवर्क के माध्यम से काम करता है और डेटा शेयरिंग को बहुत सरल बनाता है। 


ऐपल प्लेटफॉर्म पर ये फीचर उपलब्ध नहीं है जिसके चलते यूजर्स को अपने एपल डिवाइसेज से एंड्रॉयड में डेटा भेजना बेहद मुश्किल काम लगता है। लेटेस्ट API अपडेट इशारा करता है कि ये फीचर अब iOS में भी आ सकता है। इससे पहले इस टूल को Nearby Share कहा जाता है जो कि अब क्विक शेयर के नाम से भी जाना जाता है। 


प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र: भिवंडी के कबाड़ गोदाम के परिसर में लगी आग; कोई घायल नहीं

क्या एकनाथ शिंदे ही हैं शिवसेना के असली सेनापति? महाराष्ट्र के शुरुआती रुझान क्या बता रहे हैं?

Maharashtra Result: शिवसेना के साथ भी, उद्धव के बाद भी...बीजेपी ने पकड़ ली है लोगों की कौन सी नब्ज, तीसरी बार माना जा रहा जाणता राजा

मणिपुर: जिरीबाम में कड़ी सुरक्षा के बीच नौ शवों का अंतिम संस्कार किया गया