भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, यहां देखें फुल स्क्वॉड और पूरा शेड्यूल

By Kusum | Oct 09, 2024

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा हो गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका दौरे पर 2-0 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इसके बाद भी स्क्वॉड में बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इस दौरान कप्तान जरूर बदला गया है। टॉम लैथम को टिम साउदी की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है। 


बता दें कि, न्यूजीलैंड की टी में मार्क चैपमैन को चोटिल केन विलियमसन के कवर के तौर पर चुना गया है। विलियमसन के पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस है। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल केवल पहला टेस्ट खेलेंगे। वह पिता बनने वाले हैं और स्वदेश लौट जाएंगे। उनकी जगह दूसरे और तीसरे टेस्ट में ईश सोढ़ी स्क्वॉड में जुड़ेंगे। 


न्यूजीलैंड टेस्ट स्कॉड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटरन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टी20), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग। 


16-20 अक्टूबर 2024- बेंगलुरु में सुबह 9.30 बजे पहला टेस्ट मैच

24-28 अक्टूबर 2024- पुणे में सुबह 9.30 बजे दूसरा टेस्ट मैच

1-5 नवंबर 2024- वानखेड़े में सुबह 9.30 बजे तीसरा टेस्ट मैच

प्रमुख खबरें

जब-जब विरोधी चलते हैं जाति वाला दांव, बीजेपी निकाल लाती है वो ब्रह्मास्त्र, मुलायम-मायावती, लालू-पासवान किसी के पास नहीं रही जिसकी काट

Haryana और Jammu-Kashmir में चला योगी का जादू, जिन सीटों पर किया प्रचार वहां BJP का रहा शानदार स्ट्राइक रेट

PAK vs ENG: जो रूट ने रचा इतिहास, एलेस्टर कुक को पछाड़ा, राहुल द्रविड़ के करीब पहुंचे

UPI Lite उपयोग करने वालों के लिए खास खबर, हर लेनदेन पर अब कर सकेंगे इतना भुगतान, वॉलेट की सीमा में हुआ बदलाव