By अभिनय आकाश | Jul 17, 2022
भारत ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम मे 259 रन बनाए। जवाब में 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी क्रीज पर बल्लेबाजी करने आई। लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शिखर धवन रीस टॉपले की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत को दूसरा झटका छठे ओवर में लगा जब रोहित शर्मा 17 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। नवें ओवर में भारत ने विराट कोहली का भी विकेट गंवा दिया। कोहली 17 रन बनाकर रीस टॉपले का शिकार बने। ऋषभ पंत ने सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 17वें ओवर में यादव 16 के निजी योग पर क्रेग ओवरटन का शिकार बने। पंत ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मैदान के चारों तरफ अनोखे शॉर्ट्स लगाए। हार्दिक ने 10 चौकों की मदद से 55 गेंदों पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए और फिर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। वहीं एक ओर से ऋषभ पंत डटे रहे और अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।
इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड के लिये कप्तान जोस बटलर (60 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिये आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने चार, युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाये। इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया गया था। जबकि भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द के कारण मैच का हिस्सा नहीं बन पाए।