बेल्जियम ने लगाया भारतीय हॉकी टीम के अजेय अभियान पर ब्रेक, 2-1 से मिली हार

By Kusum | Aug 01, 2024

भारतीय हॉकी टीम को पूल बी के मुकाबले में बेल्जियम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं बेल्जियम ने ने भारत के विजेयी अभियान को रोकने का काम किया है। भारत को अभिषेक ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर शुरूआती बढ़त दिलाई, लेकिन बेल्जियम के लिए थिबेटू स्टॉकब्रोएक्स और जॉन डोचमैन ने तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। जो अंत तक बरकरार रही।


 भारतीय टीम ने बेल्जियम के खिलाफ मैच से पहले कोई मुकाबला नहीं गंवाया था। भार इससे पहले न्यूजीलैंड और आयरलैंड के  खिलाफ भारत को जीत मिला, जबकि अर्जेंटीन के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था। हालांकि, बेल्जियम के खिलाफ शुरुआती बढ़त लेने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय हॉकी टीम हालांकि, पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। 


बेल्जियम की टीम पूल बी में सभी चारों मैच जीतकर टॉप पर है। जबकि टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम दूसरे स्थान पर चल रही है भारत का सामना अब अंतिम ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा। 

प्रमुख खबरें

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित

PM Narendra Modi के कुवैत दौरे पर गायक मुबारक अल रशेद ने गाया सारे जहां से अच्छा

Christmas Decoration Hacks: क्रिसमस सजावट के लिए शानदार DIY हैक