IND vs BAN Weather Report: भारत-बांग्लादेश के पहले टी20 मैच पर बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा ग्वालियर का मौसम

By Kusum | Oct 05, 2024

रविवार यानी 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज होना जा रहा है। ग्वालियर के न्यू माधवराज सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज जीतकर आ रही भारतीय टीम को कोशिश टी20 सीरीज की जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी। 


कानपुर में खेले गए दूसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में बारिश बाधा बनी थी। बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन तो एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी थी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मैच में भी बारिश बाधा बनेंगी? 


मौसम रिपोर्ट

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर को ग्वालियर का मौसम साफ रहेगा। सुबह धूप खिली रहेगी, लेकिन शाम होते होते मौसम में थोड़ी नमी देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोपहर में गर्म हवाएं चलेंगी, लेकिन शाम होते होते ये हल्की ठंडी हो जाएंगी। 


मैच के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। शाम के समय हल्की हवाएं भी चल सकती हैं, जिसका असर मैच में पड़ सकता है। ह्मूमिडिटी का लेवल 71प्रतिशत होगा, जिससे थोड़ी असुविधा हो सकती है। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। बादल भी नहीं छाए रहेंगे, विजिबिलिटी अच्छी रहेगी, जिससे खेल में कोई बाधा नहीं आएगी। 

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान

Haryana में BJP को लग सकता है बड़ा झटका, Exit Polls में कांग्रेस को बढ़त के अनुमान

Hezbollah के साथ-साथ हमास को भी नहीं भूला है इजरायल, अब नए कमांडर को किया ढेर

PAN कार्ड में हैं गलती तो घर बैठे फ्री में करें सुधार, इन सिंपल स्टेप्स से हो जाएगा काम