जसप्रीत बुमराह को पछाड़ सकते हैं ये दो खिलाड़ी, लिटन दास नजमुल हसन शंटो बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

By Kusum | Oct 09, 2024

भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। ग्वालियर में पहला मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम में उसे 7 साल से जीत का इंतजार है।  बांग्लादेश ने भारत के केवल एक टी20 में हराया है। उसे जीत दिल्ली में ही मिली थी। इस जीत को भले ही 5 साल हो गया हो, लेकिन नजमुल हसन शंतो की टीम वापसी करना चाहेगी। 

ग्वालियर में भारत के लिए अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 3 विकेट लिए थे। हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था। 16 गेंद पर 39 रन ठोके थे और 1 विकेट लिया था। अर्शदीप और हार्दिक के पास टी20 में भारत के लिए सबसे ज्याद विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का मौका है। 

हार्दिक पंड्या के 87 विकेट हैं। वहीं, अर्शदीप के 86 विकेट हैं। दोनों क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर है। हार्दिक 3 और अर्शदीप 4 विकेट लेते हैं तो बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। बुमराह ने भारत के लिए 89 टी20 विकेट हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है। उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 90 विकेट लिए हैं। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स