IND vs BAN: विराट कोहली ने जमकर की प्रैक्टिस, इस बल्लेबाज ने 15 गेंदों में 4 बार किया बोल्ड

By Kusum | Sep 26, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ भारत 27 सितंबर को कानपुर में दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगा। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में मातदेकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। लेकिन पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, उन्होंने पहली पारी में 6 तो दूसरी पारी में 17 रन ही बनाए। इसके बाद वह कानपुर टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटे कोहली को जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत बेहद परेशान किया। नेट्स में बुमराह ने कोहली को 15 गेंदों में 4 बार आउट किया। 

विराट कोहली स्पिनरों के खिलाफ अच्छी लय में नहीं दिखे। चेन्नई टेस्ट मैच में वे पहली पारी में पेसर और दूसरी पारी में स्पिनर की गेंद पर आउट हुए थे। अब उनसे उम्मीद है कि दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन प्रैक्टिस सेशन में ऐसा नहीं दिखा। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कोहली नेट्स में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 15 गेंदों में 4 बार आउट हुए। बुमराह की चौथी गेंद उनके पैड पर लगी और बुमराह ने चिल्लाते हुए कहा कि, सामने लगा है। बुमराह की इस बात को कोहली ने भी स्वीकार किया। दो गेंदों के बाद बुमराह के खिलाफ विराट का एक बाहरी किनारा लगा। अगली गेंद पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी लाइन मिडल एंड लेग पर रखी तो गेंद विराट के बल्ले से लगकर उनके करीब गिरी। इस पर बुमराह ने कहा कि, आखिरी वाला तो शॉर्ट लेग का कैच था। 

वहीं दूसरी तरफ जब कोहली ने स्पिन तिकड़ी का सामना किया तो वह यहां भी असफल दिखे। आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने उन्हें खूब परेशान किया।  

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स