IND vs BAN 2nd Test: बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल, बांग्लादेश ने 35 ओवर में खोए 3 विकेट

By Kusum | Sep 27, 2024

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, जहां खिलाड़ियों और अंपायरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले गीली आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी हुई, फिर लंच ब्रेक के बाद बारिश के चलते देरी हुई और फिर बारिश के चलते पहले दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा। बांग्लादेश ने 35 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाए हैं। 

 

बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ जो रोहित शर्मा ने जीता। भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लंच ब्रेक तक तो बांग्लादेश ने दो विकेट पर 74 रन बना लिए थे। आकाशदीप ने दो विकेट झटके, उन्होंने जकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। जबकि आकाशदीप ने शदमान इस्लाम को भी पवेलियन भेजने का काम किया। बांग्लादेश को तीसरा झटका आर अश्विन ने दिया, उन्होंने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को एलबीडब्ल्यू किया। 


लेकिन इसके बाद बारिश फिर से शुरू हो गई। पूरे मैदान को कवर्स से ढका गया और बारिश बंद होने का इंतजार हो रहा था। लेकिन बारिश ने पहले दिन का खेल बिगाड़ दिया। 


आखिर में बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म करने का अपडेट दिया। पहले दिन कुल 35 ओवर की ही गेंदबाजी हो पाई। 


प्रमुख खबरें

मिस इंडिया से पायलट बनने तक रोमांचक रहा है Gul Panag का जीवन, जानिए भारत की सुपरलेडी की कहानी

आज से ठीक 194 साल पहले जन्मी थीं भारत की पहली महिला शिक्षिका, स्कूल जाते समय Savitribai Phule पर लोग फेंकते थे कीचड़

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका