IND vs AUS: कब, कहां और कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

By Kusum | Jan 01, 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ की लेकिन अन्य तीन मैचों में वो  इस जीत को बरकरार नहीं रख पाए। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। वहीं अब आने वाला मुकाबला उसके लिए करो या मरो  का होने वाला है। 

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत खेली जा रही इस सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने 295 रनों से जीता। वहीं एडिलेड में खेला गया दूसरा मैच कंगारू टीम के पक्ष में हुआ। जबकि गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। वहीं मेलबर्न में खेला गया चौथे मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट कब खेला जाएगा?

भारत औ ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच 3 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सुबह 5 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 4.40 बजे होगा। 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट कहां और कैसे लाइव देखें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: स्कैन के बाद वापस लौटे जसप्रीत बुमराह, खेल बीच में छोड़कर गए थे अस्पताल

विपक्ष के सभी नेताओं को सुषमा स्वाराज के काम का करना चाहिए अध्ययन... Amit Shah ने क्यों दी ऐसी नसीहत

Maharashtra govt का बड़ा फैसला, छात्रों, श्रमिकों के लिए किफायती किराये के आवास का किया ऐलान

रिपब्लिकन माइक जॉनसन को फिर चुना गया अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर, ट्रंप ने दी बधाई