By Kusum | Nov 28, 2024
पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। वह लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे जो की टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में कोहली ने नाबाद शतक जड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच पिंक बॉल से डे नाइट होगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले जानें कि विराट कोहली का पिंक बॉल टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा है?
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने एडिलेड में पिंक बॉल से एक टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए हैं जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 4 रन बनाए। डे नाइट टेस्ट मैचों में कोहली के नाम ओवरऑल 277 रन हैं जिसमें उनकी बल्लेबाजी औसत 46.16 रही है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में 136 रन की पारी खेली थी। ये पिंक बॉल टेस्ट मैच कोलाकात के ईडन गार्डन में खेला गया था। भारत ने इस टेस्ट का पारी के अंतर से जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में कोहली ने 27 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।
फिलहाल, विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 4 डे-नाइट टेस्ट खेले चुके हैं। बैंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ खेले डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 13 रन बनाए। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी। इससे पहले इस वेन्यू पर खेले 4 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच जीते थे। यहां पहली बार किसी टीम ने उसे हराया है। पर्थ में मेजबान टीम की बल्लेबाजी लचर रही। उसके गेदंबाजों ने पहली पारी में धारदार गेंदबाजी से भारत को 150 पर समेट दिया था लेकिन दूसरी बारी में गेंदबाज विकेट को तरस गए थे।
साथ ही विराट कोहली पर्थ की तरह एडिलेड में भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। उन्होंने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा जबकि इंटरनेशनल करियर का 81वीं सेंचुरी थी। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने 2147 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके नाम 9 टेस्ट शतक दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी भी जड़ी है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 14 मैचों में 1457 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।