Jammu - Kashmir में बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत BJP को सत्ता से बेदखल करने का संकेत - Congress

By Anoop Prajapati | May 25, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता गुरमीत सिंह से बात की।


उन्होंने दावा किया कि 'इंडिया गठबंधन' राज्य में मजबूत स्थिति में है और नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के उम्मीदवार निश्चित रूप से बड़ी जीत दर्ज करेंगे। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ सरकार बनाकर प्रदेश को लूटने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट देते समय महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे तमाम विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर ही मतदान करें। राज्य में बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को लेकर गुरमीत सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से दखल करने के लिए लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा