Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी, जानें क्या रहा 22 कैरेट का रेट

By रितिका कमठान | Jun 12, 2024

भारत के सर्राफा बाजार में बुधवार 12 जून को सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 10 ग्राम सोने की कीमत इस दिन 71 हजार रुपये से अधिक हो गई है। इसके अलावा चांदी के दाम भी 88,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा हो गए है।

 

जानकारी के मुताबिक 999 शुद्धता वाले और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71600 रुपये पहुंच गई है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी 88257 रुपये प्रति किलो पर बनी हुई है। सोने और चांदी की कीमत को लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने भी जानकारी दी है। एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71445 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 71600 रुपये हो गया। इससे ग्राहकों की जेब पर असर हुआ है। बुधवार को सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 

जानें ये रहा 22 कैरेट सोने का रेट

जानकारी के मुबातिक बुधवार 12 जून को 995 शुद्धता वाले सोना महंगा हुआ है। इसकी कीमत 71313 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। वहीं 22 कैरेट यानी 916 प्योरिटी वाला सोना 65586 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिका है। इसके अलावा 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41886 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

 

कीमत में आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 71,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 50 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 15,149 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,329.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल