आयकर विभाग ने हवाला ऑपरेटर को दबोचा, लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में 200 करोड़ रुपए की योजना का कैसे हुआ भंडाफोड़

By अभिनय आकाश | Apr 10, 2024

आयकर विभाग ने बुधवार को लोकसभा चुनाव से पहले एक प्रमुख राजनीतिक दल के लिए तमिलनाडु में 200 करोड़ रुपये की हवाला राशि लाने के प्रयास को विफल कर दिया। कर विभाग के अधिकारियों ने विनोथ कुमार जोसेफ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे मलेशिया से निर्वासित किया गया था और 7 अप्रैल को चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया था। सूत्र ने बताया कि भारतीय नागरिक विनोथ से पूछताछ करने पर आयकर अधिकारियों को पता चला कि वह एक बड़े हवाला कारोबार में शामिल था जो दुबई और मलेशिया से चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: 'क्या उस द्वीप पर कोई रहता भी है?' कच्चातिवु को लेकर Digvijay Singh का बेतुका बयान, BJP हुई हमलावर

आईटी टीम ने जोसेफ के पास से एक मोबाइल फोन, आई-पैड और लैपटॉप जब्त किया और पता चला कि वह दुबई से चेन्नई तक 200 करोड़ रुपये की हवाला राशि भेजने का प्रयास कर रहा था। आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि वह तमिलनाडु स्थित एक प्रमुख राजनीतिक दल के लिए हवाला के जरिए दुबई से चेन्नई 200 करोड़ रुपये लाने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने टीम के अन्य सदस्यों के रूप में अप्पू, सेल्वम, मोनिका विरोला और सुरेश की पहचान की है। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री केवल चुनाव के समय तमिलनाडु आते हैं, राज्य के लिए कुछ नहीं किया: स्टालिन

मामले की आगे की जांच जारी है और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले को अपने हाथ में लेने की संभावना है। तमिलनाडु की उनतीस लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होना है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 

प्रमुख खबरें

तेजस्वी सूर्या के खिलाफ कर्नाटक में FIR, किसान आत्महत्या और वक्फ भूमि विवाद को जोड़ झूठी खबर फैलाने का आरोप

IPL 2025: 42 साल में जेम्स एंडरसन खेलेंगे आईपीएल! बताया नीलामी के लिए क्या किया नाम रजिस्टर

National Conference-Congress गठबंधन की सरकार बनने के बाद से Jammu-Kashmir में बढ़ी आतंकी घटनाएं

Demonetization Anniversary: नोटबंदी की सालगिरह पर Akhilesh Yadav ने साधा भाजपा पर निशाना, अर्थव्यवस्था के संबंध में कही बात