Monsoon Health Tips । मानसून डाइट में शामिल करें ये मसाले, पेट की समस्याओं से मिलेगी राहत

By एकता | Jul 08, 2024

मानसून का मौसम ताजगी के साथ स्वास्थ्य समस्याओं का अंबार भी लेकर आता है। इनमें पेट से जुड़ी समस्याएं सबसे आम होती है, जिससे ज्यादातर लोग बारिश के दिनों में परेशान रहते हैं। मानसून में कुछ भी खाते ही पेट खराब हो जाता है, दस्त और उल्टी लग जाती है। इसलिए इन समस्याओं से खुद का बचाव करना जरुरी हो जाता है ताकि स्वास्थ्य ज्यादा नहीं बिगड़े और सेहत ठीक रहे और रोजमर्रा के काम होते रहे। ऐसे में चलिए कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में आपको बताते हैं, जो मानसून के मौसम में आपके पेट के स्वास्थ्य को ठीक रखेंगे।


जीरा

जीरा आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन ए, सी और ई जैसे जरुरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व मानसून में पेट की रक्षा करने में जरुरी भूमिका निभाते हैं। इसलिए बारिश के दिनों की अपनी डाइट में जीरा को जरूर शामिल करें। जीरा पेट को संक्रमणों के प्रति लचीला बनाता है और अगर खाने के बाद उलटी जैसा मन हो रहा है तो ये मन और पेट दोनों को शांत करने में मदद करता है। हर रोज अपने खाने में जीरा डालें या फिर जीरे वाले पानी का सेवन करें।

 

इसे भी पढ़ें: Moringa Water Benefits: रोजाना सुबह मोरिंगा पानी पीने से मिलेंगे कई गजब के फायदे, कई बीमारियों से मिलेगी निजात


अजवाइन

बारिश के मौसम में पेट से जुड़ी सभी समस्याओं से राहत पाने के लिए अजवाइन का सेवन करना फायदेमंद रहेगा। अजवाइन अपने मजबूत रोगाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुणों के लिए मशहूर है। इनके अलावा इसमें फाइबर, विटामिन और खनिज भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं, जो आंतों में पाचन को तेज करने में मदद करते हैं। इससे अपच, गैस और सूजन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। पाचन में राहत के लिए भोजन के बाद एक चुटकी काले नमक के साथ अजवाइन का सेवन करें।

 

इसे भी पढ़ें: Benefits of Chia Seeds: दही में चिया सीड्स मिलाकर खाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे


कलौंजी

कलौंजी में फैटी एसिड, अमीनो एसिड और कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भरे होते हैं। इसलिए पेट की समस्या होने पर कलौंजी का सेवन करने से फायदा होगा। ये पाचन रस और एंजाइमों के स्राव को उत्तेजित करने में मदद करती है, जो गैस, सूजन और कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है। कलौंजी में सूजन-रोधी गुण भी होते हैं, जो पेट की परत की मरम्मत करने में मदद करते हैं। सलाद पर कलौंजी के बीज छिड़ककर या शहद के साथ सीधे इसका सेवन किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Goa में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है BJP, राहुल गांधी ने कहा- लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं

फेस्टिवल सीजन में फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स, आएगा नेचुरल निखार और दिखेंगी खूबसूरत

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा

Uttarakhand में चौखंबा में फंसी थीं दो विदेशी महिला पर्वतारोही, Indian Air Force ने सुरक्षित निकाला