Taxpayers चार्टर पेश करने वाले गिने चुने देशों में भारत, अधिकार के साथ जिम्मेदारी भी है जुड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को करदाता चार्टर जारी करने की घोषणा करते हुए कहा कि भारत इस प्रकार का चार्टर अपनाने वाले दुनिया के कुछ गिने चुने देशों में आ गया है। उन्होंने कहा कि यह देश की विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम है इसमें करदाताओं और कर विभाग के कर्तव्यों और अधिकारों का संतुलन बिठाया गया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘‘पारदशी कराधान- ईमानदार का सम्मान’ मंच के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा करते हुये कि इस चार्टर में करदाताओं के साथ उचित, विनम्र एवं तर्कसंगत व्यवहार का वचन दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी कर व्यवस्था गुलामी के दौर की थी। आजादी के बाद यह विकसित हुई। इसमें यदाकदा सुधार किए गए पर इसका मूल चरित्र पहले जैसा बना रहा जिसमें करदाता और कर विभाग के बीच रिश्ता शक वाला था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का कर सुधार मंत्र, ईमानदार करदाताओं के लिए बेहतर तंत्र, जानें बड़ी बातें

मोदी ने कहा कि कर लेना और देना यह अधिकार भी है और दायित्व भी है।करदाता राष्ट्र निर्माण में योगदान करता है, उसके कर से देश का विकास होता है। सरकार करदाताओं के लिए उसी पैसे से बुनियादी सुविधाएं विकसित करती है। करदाता चार्टर में कर अधिकारी करदाता पर विश्वास करेंगे और किसी पर बिना वजह शक नहीं करेंगे। जहां शक होगा वहां अपील की छूट होगी। मोदी ने कहा कि अधिकार के साथ दायित्व जुड़ा होता है। कर देना और कर लेना दोनों ही जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वह करदाता के पाई पाई का सदुपयोग करे। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कर प्रणाली को पारदर्शी और सरल बनाने के तमाम कदम उठाए है। पिछले छह साल में रिटर्न भरने वालों की संख्या ढाई करोड़ बढ़ी है। पर प्रधानमंत्री ने इस बात पर खेद जाताया कि 130करोड़ की आबादी वाले देश में मात्र डेढ़ करोड़ लोग आयकर देते है। उन्होंने कहा कि यह संख्या बहुत कम है। इस पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

शानदार पारी के बाद परिवार से मिले नीतीश कुमार रेड्डी, बेटी की उपलब्धि पर भावुक हो गए पिता, जानें क्या कहा?- Video

Taliban Big Attack on Pakistan: आधुनिक हथियार लिए पाकिस्तान में घुसे 15 हजार तालिबानी लड़ाके, डर से शहबाज बोले- भाई जैसा मुल्क है अफगानिस्तान

35 साल की उम्र में इस वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, 1 हफ्ते में तोड़ा था माइक टायसन का रिकॉर्ड

Maharashtra ATS का एक्शन, फर्जी आधार कार्ड के साथ अवैध रूप से रह रहे 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार