Sanatan Dharma Row: बिहार की अदालत में ए. राजा, प्रियांक खरगे के खिलाफ याचिका दायर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2023

मुजफ्फरपुर। बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए. राजा और कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया। स्थानीय निवासी एवं वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार लाल की अदालत के समक्ष याचिका दायर की।

ओझा ने इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ भी ऐसी ही याचिका दायर की थी। ओझा ने याचिका में राजा और खरगे के बयानों की आलोचना की है। इन दोनों नेताओं ने ‘सनातन धर्म’ के संबंध में उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन किया था। याचिकाकर्ता ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत राजा और खरगे पर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है। अदालत ने मामले की सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित की।

प्रमुख खबरें

Dune Prophecy Trailer । मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है तब्बू, ट्रेलर में अभिनेत्री की झलक देखकर बढ़ा फैंस का उत्साह

Kamala Harris ने ट्रंप को बताया अस्थिर व्यक्ति, रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों से की देश को आगे रखने की अपील

प्रदेश में बिगड़े हालात से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज, कई अधिकारियों की होगी छुट्टी

महमूद अल-ज़हर, अल-हय्या, खालिद मशाल... इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार के खात्मे के बाद कौन करेगा अब Hamas का नेतृत्व?