सहारनपुर में मामूली कहासुनी में गैंगस्टर ने गला रेतकर युवक की हत्‍या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2024

सहारनपुर। सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में एक गिरोहबंद अपराधी (गैंगस्टर) ने मंगलवार को एक युवक की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र में मोहल्ला पीपलतला निवासी सावेज (32) की मामूली कहासुनी के दौरान क्षेत्र के गैंगस्टर मुतंजिर ने चाकू से उसका गला रेत दिया जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ा। जैन ने बताया कि परिजन उसे अस्‍पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके अनुसार सावेज के शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है। उन्‍होंने बताया कि हत्‍या के बाद आरोपी फरार हो गया तथा पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

प्रमुख खबरें

Manmohan Singh passes away: Amit Shah ने किए पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन, पीएम मोदी कुछ देर में जाएंगे

Manmohan Singh Passed Away: कल हो सकती है पूर्व प्रधानमंत्री की अंत्येष्टि, बेटी का हो रहा इंतजार

अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली

पाक: खैबर पख्तूनख्वा में तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत