By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2023
मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही 42 वर्षीय एक महिला ने यहां एक आवासीय सोसाइटी में अपार्टमेंट की 17वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात सेक्टर 119 में तब हुई, जब महिला का पति और बच्चा घर के अंदर थे। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंदर ने कहा, ‘‘महिला मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और लंबे समय से उसका इलाज जारी था।
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कल रात, उसने इसी तरह की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के कारण फ्लैट से छलांग लगा दी।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।