मध्य प्रदेश में मंत्रियों को सौपें गए जिले के प्रभार,मंत्री भूपेंद्र सिंह को मिला है भोपाल का प्रभार

By सुयश भट्ट | Jul 01, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार से तबादलों पर से हटने वाले प्रतिबंध को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम मंत्रियों को जिले के प्रभार बांट दिए है। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को इंदौर तो वहीं मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल का प्रभार दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:राजधानी भोपाल होगा ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर, लगाया जाएगा 1 हजार लीटर ऑक्सीजन जनरेटन 

इसके साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर, निवाड़ी और मंत्री तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर के साथ हरदा का प्रभार सौंपा है। जगदीश देवड़ा उज्जैन और कटनी के प्रभारी होंगे। जानकारी मिली है कि ये प्रभार बांटने से पहले मुख्यमंत्री अज्ञातवास पर रहे। इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी थे।

वहीं प्रदेश में गुरुवार से तबादलों का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। तलाबला नीति के तहत 31 जुलाई तक तबादले होंगे। जिला स्तर पर स्थानांतरण प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से होंगे। वहीं, राज्य स्तरीय तबालले विभागीय मंत्री कर सकेंगे। कोरोना या गंभीर बीमारी से पीड़ित अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण उसकी स्वेच्छा से प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री शिवराज की अपने कैबिनेट मंत्रियों में पकड़ हो गई है कमज़ोर: जीतू पटवारी 

 किसे कहां का मिला प्रभार

मंत्री                      जिले

विजय शाह-सतना, नरसिंहपुर

बिसाहूलाल सिंह- मंडला, रीवा

यशोधराराजे सिंधिया-देवास, आगर मालवा

मीना सिंह मांडवे- सीधी, अनूपपुर

कमल पटेल- खरगोन, छिंदवाड़ा

गोविंद सिंह राजपूत- भिंड, दमोह

बृजेंद्र प्रताप सिंह-होशंगाबाद, सिंगरोली

विश्वास सारंग-टीकमगढ़, विदिशा

डॉ.प्रभुराम चौधरी-धार, सीहोर

डॉ.महेंद्र सिंह सिसोदिया-शिवपुरी

प्रद्युम्न सिंह तोमर-अशोकनगर, गुना

प्रेमसिंह पटेल-बुरहानपुर

ओमप्रकाश सखलेचा-छतरपुर, सिवनी

उषा ठाकुर-नीमच, खंडवा

अरविंद भदौरिया-सागर-रायसेन

डॉ.मोहन यादव- राजगढ़, डिंडोरी

हरदीप सिंह डंग-बड़वानी, बालाघाट

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव-मंदसौर, आलीराजपुर

भारत सिंह कुशवाह-मुरैना, श्योपुर

इंदर सिंह परमार-बैतूल, झाबुआ

राम खेलावन पटेल-शहडोल

रामकिशोर कांवरे-उमरिया, पन्ना

बृजेंद्र सिंह यादव- शाजापुर

सुरेेश धाकड़-दतिया

ओपीएस भदौरिया-रतलाम

प्रमुख खबरें

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार

वाराणसी में बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर आभूषण लूटे

मुजफ्फरनगर में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार