मध्य प्रदेश: छतरपुर में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2023

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक खुले बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को तीन घंटे के लंबे अभियान के बाद रविवार को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिजावर के उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राहुल सिलादिया ने बताया कि तीन साल की बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बिजावर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालगुआन पाली गांव में शाम करीब पांच बजे हुई।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर बताया कि बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है और उसे जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले, सिलादिया ने बताया कि सूचना मिलने पर बचाव दल एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्ची बोरवेल में लगभग 30 फीट गहरे में फंसी हुई थी। गौरतलब है कि पिछले साल जून में छतरपुर जिले के नयनपुरा पाथरपुर गांव में पांच साल का एक बच्चा अपने परिवार के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था। उसे आठ घंटे के राहत अभियान के बाद बचा लिया गया था।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ