बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 2,79,275 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1791 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 19,336 से बढ़कर 20,369 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यह संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है।