मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी, जमात के आए लोगों ने बढाई परेशानी

By दिनेश शुक्ल | Apr 06, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमित मरीजों का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह के अंतर जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में यहाँ इजाफा हुआ है। उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार रात से भोपाल को पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है। आधिकारीक जानकारी के अनुसार भोपाल में 54 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जिनकी जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से यह पहली मौत हुई है।  

 

इसे भी पढ़ें: उप्र में 15 अप्रैल को खुलेगा लॉकडाउन, इसकी संभावना अभी बहुत स्पष्ट नहीं

जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। भोपाल में 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज चिहिंत हुए है, जिनकी कुल संख्या बढकर 44 बताई जा रही है।  वही देर रात भोपाल शहर के इब्राहिमगंज इलाके में रहने वाले 52 साल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को ही इस व्यक्ति की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। चार दिन पहले सांस लेने तकलीफ के चलते उसे शहर के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों की माने तो भोपाल में अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 62 हो गई है। सूत्र बताते है कि सुबह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मिली रिपोर्ट में चार पुलिस कर्मी शामिल हैं, इनमें दो महिला और दो पुरुष हैं।

जबकि सूत्र बताते है कि रविवार रात शहर में 23 लोग संक्रमित मिले थे। इनमें 12 जमाती और 11 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है। सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मचारियों समेत 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक स्वास्थ्य विभाग से 16 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। जिसके बाद अब भोपाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 हो गई। जबकि कुल 53 संक्रमितों का इलाज जारी है। वही दो मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। तो दूसरी ओर भोपाल में अब तक 20 जमाती संक्रमित पाए गए।

 

इसे भी पढ़ें: संघ ने मोदी सरकार को सराहा, तबलीगी जमात पर किया कटाक्ष

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश जारी किए है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भोपाल कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। संक्रमण को रोकने का एकमात्र उपाय संपर्क की चेन को तोड़ना है। हमने सख्ती से लॉक डाउन लागू किया है। किसी को भी घर से निकलने की अब इजाजत नहीं है। क्षमा मांगते हुए मैं यह आग्रह कर रहा हूं और चेतावनी भी दे रहा हूं कि लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। हम किसी को भी दूसरों की जिंदगी से खेलने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें ढूंढने का प्रशासन ने प्रयास किया है। यदि कोई रह गया हो तो वे स्वयं आगे आकर जांच करवाएं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।

जिसके बाद प्रशासन ने भोपाल में 12 नए कैंटोनमेंट एरिया घोषित किए है साथ ही 23 स्थानों को निषेध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।  नए मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंटोनमेंट घोषित किए गए एरिया में जाकर घर-घर स्क्रीनिंग कर रही है। सभी मरीजों के घर के आसपास के एक-एक किलोमीटर के क्षेत्र को निषेध कर दिया गया है। इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है। तो संक्रमित मिले मरीजों के परिवार के लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना का संदिग्ध अस्पताल से भागने की कोशिश में छठी मंजिल से गिरा, मौत

मध्य प्रदेश में अब तक 239 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 135, भोपाल 62, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा में एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि जबलपुर 3, भोपाल 2, शिवपुरी और ग्वालियर में एक-एक मरीज स्वस्थ्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।



प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा