फ्रांस में कोरोना वायरस से और 292 लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 2,606 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 292 लोगों की मौत हो जाने के कारण देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल 2,606 हो गई। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा निदेशक जेरोम सालोमोन ने रविवार को बताया कि इस समय करीब 19,000 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 4,632 लोग आईसीयू में हैं।

इसे भी पढ़ें: देशभर में सात लाख मास्क का वितरण करेगी सामाजिक संस्था

इस वायरस से शनिवार को 319 लोगों की मौत हुई थी। यानी पिछले 24 घंटों में हुई मौत की संख्या शनिवार को हुई मौत की संख्या से कम है, लेकिन इस आंकड़े में केवल अस्पताल में हुई मौत शामिल है। इसमें आश्रय स्थलों या अन्य केंद्रों में हुई संक्रमित लोगों की मौत की संख्या शामिल नहीं है।

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल