राजस्थान के दौसा में पुजारी ने दूसरे पुजारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

राजस्थान के दौसा में पुजारी ने दूसरे पुजारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम की आरती के दौरान एक मंदिर के पुजारी की दूसरे पुजारी ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मीणा ने बताया कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दो पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था औरशुक्रवार को शाम की आरती के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे मंदिर से 18 किलोमीटर दूर पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार शाम पंचमुखी बालाजी मंदिर में आरती हो रही थी। आरोप है कि आरती के दौरान मंदिर के पास रहने वाले पुजारी शिवपाल दास (30) ने परशुराम दास महाराज (60) पर चाकू से हमला कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि परशुराम दास को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरती के दौरान मंदिर में केवल शिवपाल दास और परशुराम दास ही मौजूद थे।

मीणा ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी शिवपाल दास ने पुलिस को बताया कि उसने परशुराम दास से आरती करते समय गर्भगृह के दरवाजे खोलने को कहा था। महाराज ने ऐसा करने से मना कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिवपाल दास ने बताया कि जब उसने गर्भगृह का दरवाजा खोलने का विरोध किया तो दोनों में विवाद हो गया और उसने परशुराम दास पर चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

चेहरे की खूबसूरती कहीं बिगड़ ना दे मुल्तानी मिट्टी, इन चीजों को कभी भी ना मिलाएं

BCCI ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, इन 16 महिला खिलाड़ियों को मिली जगह

JAAT Trailer | Sunny Deol और Randeep Hooda की फिल्म में कांटे की टक्कर, एक्टर अपने ढाई किलो के हाथ से सबको करेंगे प्रभावित

अगले महीने से बेरोकटेक प्याज एक्सपोर्ट कर सकेंगे किसान, अब नहीं देना होगा निर्यात शुल्क