चेहरे की खूबसूरती कहीं बिगड़ ना दे मुल्तानी मिट्टी, इन चीजों को कभी भी ना मिलाएं

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 24, 2025

 चेहरे की खूबसूरती कहीं बिगड़ ना दे मुल्तानी मिट्टी, इन चीजों को कभी भी ना मिलाएं

मुल्तानी मिट्टी जिसे फुलर अर्थ के नाम से भी जाना जाता है, यह एक प्राकृतिक मिट्टी है जिसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल में व्यापक रूप से किया जाता है क्योंकि इसमें तेल सोखने, सफाई करने और ठंडक देने के बेहतरीन गुण होते हैं। मैग्नीशियम, सिलिका और कैल्शियम जैसे खनिजों से भरपूर होते हैं, जो सदियों से आयुर्वेदिक और पारंपरिक सौंदर्य उपचारों में एक मुख्य तत्व बन गया है। आज भी घरों में लोग मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक जरुर लगाते हैं। मुल्तानी मिट्टी से प्रयोग हम सभी करते हैं, लेकिन कई बार मुल्तानी मिट्टी में ऐसे इंग्रीडिएंट्स मिला देते हैं, जिससे स्किन खराब हो जाती है।


बेकिंग सोडा


कभी भी मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए उसमें बेकिंग सोडा मिक्स नहीं करना चाहिए। क्योंकि बेकिंग सोडा का पीएच 9 होता है, जो स्किन के लिए अल्कलाइन होता है। इसके प्रयोग से आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी व इरिटेड स्किन कर देता है। 


नींबू का रस


मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाते समय नींबू का रस नहीं मिलाना चाहिए। क्योंकि नींबू के रस में पीएच काफी मात्रा में पाया जाता है। जिस कारण से एसिडिक होता है। वहीं, मुल्तानी मिट्टी अल्कलाइन होता है। इसलिए इन दोनों को आपस में ना मिलाएं। वरना आपके चेहरे पर रेडनेस की शिकायत हो सकती है। 


चीनी या नमक


जब भी आप घर पर मुल्तानी मिट्टी का स्क्रब बना रहे हैं, तो उसमें चीनी या नमक मिक्स ना करें। यह आपकी स्किन को खराब कर सकती है। आपको रेडनेस और जलन के साथ-साथ प्री-मैच्योर एजिंग की शिकायत हो सकती है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Exclusive: Russia-Ukraine के बीच जुबानी जंग भी तेज, Zelenskyy ने किया दावा- जल्द मर जाएंगे Putin और खत्म हो जायेगा युद्ध

Prabhasakshi Exclusive: Non-Combat Roles में Deepseek AI का उपयोग कर रही है Chinese Army, Indian Army क्या कर रही है?

अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ क्यों नहीं किया सलमान खान ने काम, एक्टर ने बताई अपनी मुश्किलें...

Russia Convict Ukrainians: रूस ने यूक्रेनी नागरिकों को ठहराया दोषी, भड़क उठे जेलेंस्की