By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2025
बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार शाम को एक महिला सिपाही के पति ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल के पति अनुज (35) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल के पति के फंदे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।