EID 2025| भोपाल में ईद के मौके पर हो रहा विरोध, मस्जिद में काली पट्टी बांध कर पहुंचे मुसलमान

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Mar 31, 2025

EID 2025| भोपाल में ईद के मौके पर हो रहा विरोध, मस्जिद में काली पट्टी बांध कर पहुंचे मुसलमान

मध्यप्रदेश के अलावा देशभर में भी ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाया जा रहा है। देश भर में मुसलमान ईद मना रहे है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे है। यहां पहुंचे लोग कुछ अलग दिख रहे थे क्योंकि उनके हाथ पर काली पट्टी बंधी हुई थी।

 

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वो वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करें। विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करें। बता दें कि बच्चों से लेकर बुजूर्ग भी काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा करेंगे। 

 

रमजान की आखिरी नमाज के दौरान भी विरोध

वहीं 28 मार्च को भी देश में कई जगह पर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा था। इस विरोध में देशभर में कई इस्लामिक संगठनों ने हिस्सा लिया था। भोपाल में रमजान की अंतिम नमाद के दौरान भी वक्फ बिल का विरोध हुआ था। इसे लेकर वक्फ बोर्ड का कहना है कि संशोधन विधेयक पास हुआ तो मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ में नहीं रहेंगे।

प्रमुख खबरें

मुसलमानों के लिए भाजपा की चिंता देखकर जिन्ना को भी शर्म आ जाएगी, उद्धव ठाकरे का सरकार पर तंज

मुसलमानों के लिए भाजपा की चिंता देखकर जिन्ना को भी शर्म आ जाएगी, उद्धव ठाकरे का सरकार पर तंज

Navratri पर कन्या पूजन से आती है घर में सुख, शांति एवं सम्पन्नता

Gyan Ganga: त्रिशूल लेने की परंपरा भगवान शंकर के द्वारा ही प्रारम्भ हुई

राहुल ने उठाया LAC का मुद्दा, अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार, पूछा- चीनी अधिकारियों के साथ सूप पीने वाले लोग कौन थे?