By रितिका कमठान | Mar 31, 2025
मध्यप्रदेश के अलावा देशभर में भी ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाया जा रहा है। देश भर में मुसलमान ईद मना रहे है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे है। यहां पहुंचे लोग कुछ अलग दिख रहे थे क्योंकि उनके हाथ पर काली पट्टी बंधी हुई थी।
बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वो वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करें। विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करें। बता दें कि बच्चों से लेकर बुजूर्ग भी काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा करेंगे।
रमजान की आखिरी नमाज के दौरान भी विरोध
वहीं 28 मार्च को भी देश में कई जगह पर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा था। इस विरोध में देशभर में कई इस्लामिक संगठनों ने हिस्सा लिया था। भोपाल में रमजान की अंतिम नमाद के दौरान भी वक्फ बिल का विरोध हुआ था। इसे लेकर वक्फ बोर्ड का कहना है कि संशोधन विधेयक पास हुआ तो मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ में नहीं रहेंगे।