Bihar में व्यक्ति ने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या की, आरोपी मौके से फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की कथित तौर पर हत्या कर दी। अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रंजन कुमार ने बताया कि यह घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बवेरिया गांव में हुई।

पुलिस के अनुसार, रेशमा खातून (40) और उनकी बेटियां अरबुन खातून (15), शबरून खातून (12) और शहजादी खातून (9) अपने घर के भीतर खून से लथपथ मिलीं। उनके गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव के निशान थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से रेशमा का पति इदु अंसारी फरार है।

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘इदु अंसारी ने दो बार शादी की थी। उसकी पहली पत्नी का निधन हो गया है जिससे उसके दो बेटे हैं। रेशमा उसकी दूसरी पत्नी थी जिससे उसकी पांच बेटियां थीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रेशमा की सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। एक अन्य बेटी की पिछले साल उस समय मौत हो गई थी जब परिवार यात्रा कर रहा था और इदु अंसारी ने उसे चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया था। इस घटना के सिलसिले में उसे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की जेल भेज दिया गया था और लगभग छह महीने पहले वह रिहा हो गया था।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अंसारी की तलाश जारी है।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार