बंगाल में राजनाथ बोले, भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो...

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 16, 2021

बंगाल में राजनाथ बोले, भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो...

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। जनता के बीच राजनेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी आज पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के दासपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कहा कि आप भाजपा की सरकार बनाइए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 5 वर्ष के लिए भाजपा की सरकार बनाकर देखिए, किसी मां के लाल की हिम्मत नहीं है कि वो टोलाबाजी कर सके और कटमनी ले सके। TMC सरकार पर हमला करते हुए राजनाथ ने पूछा कि ममता दीदी ने इन 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया? तबाही के अलावा दीदी ने कुछ नहीं किया। चारों तरफ हिंसा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी होती है कि वो अपने राज्य में हिंसा को रोके। इससे पहले राजनाथ सिंह ने ANI से बात करते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है, चुनकर आए विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे। ममता बनर्जी की चोट पर रक्षा मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा में चूक की वजह से दुर्घटना हुई है। ये उनकी हताशा का ही परिणाम है कि उस चोट के लिए भाजपा को लांछित करने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बिहार में फिर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 29 साल बाद 950 करोड़ रिकवरी करने की तैयारी में सरकार

आसाराम बापू को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली 3 महीने की अंतरिम जमानत

भाजपा नेता गोपालकृष्णन ने माकपा नेता श्रीमती से मांगी माफी, की थी अपमानजनक टिप्पणी

क्या देश में उनके जैसे और भी वर्मा हैं? जज कैश कांड पर सांसद पप्पू यादव का सवाल