पाकिस्तान में कोविड-19 के 1991 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 29,000 पर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,991 नए मामल‍े सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 29,000 पहुंच गया। यह एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान में एक महीने से लगे लॉकडाउन की पाबंदियां धीरे-धीरे कम की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना वायरस 24 घंटे में 5 लोगों की जान गई, संक्रमितों की संख्या 7000 के करीब

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी के बावजूद लॉकडाउन हटाने का पहला चरण शनिवार को शुरु कर दिया गया। सरकार ने अधिकांश व्यवसायों को सुबह से शाम पांच बजे तक खोलने की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालेलोगों की संख्या 639 पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया के 5 पायलट समेत 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, चीन लेकर गये थे कार्गो विमान

अब तक 8,023 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश के पंजाब प्रांत में 11,093 मामले, सिंध में 10,771, खैबर पख्तूनख्वा में 4,509, बलूचिस्तान में 1,935, इस्लामाबाद में 641, गिलगिट बाल्टिस्तान में 430 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 86 मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के कुल मामले 29,465 गए हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ