By अभिनय आकाश | Aug 04, 2021
20 जनवरी, 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति के पर काबिज होने के बाद से जो बाइडेनने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के कई नेताओं को फोन किया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के पीएम से संपर्क नहीं किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अभी भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के फोन के इंतजार में हैं। इमरान ने जनवरी में पद संभालने के बाद डेमोक्रेट नेता को बधाई दी थी। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने एक साक्षात्कार में पाकिस्तान का ये दर्द साफ झलकता है। युसूफ ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने इतने महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री से बात नहीं की है, जबकि अफगानिस्तान के लिहाज से हमारा देश महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हमें हर बार कहा जाता है कि फोन कॉल आएगा। ये कोई तकनीकी समस्या है या कुछ और। सच कहूं तो अब लोगों को विश्वास नहीं है।
पाकिस्तान के पास विकल्प मौजूद
वाशिंगटन के व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए युसूफ ने कहा, अगर सुरक्षा संबंध एक रियायत है, एक फोन कॉल रियायत है तो पाकिस्तान के पास विकल्प है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान के लिए वे विकल्प क्या हैं और क्या और कब पाकिस्तान अपने प्रधानमंत्री के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात नहीं करने के लिए अपने "विकल्पों" का प्रयोग करेगा। माना जा रहा है कि पाक एनएसए के विकल्प वाली बात का इशारा चीन की ओर था जिसकी गोद में इस समय पाकिस्तान चला गया है।
बाइडेन प्रशासन ने ये दिया जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान के पीएम को फोन नहीं करने को लेकर बाइडेन प्रशासन के एक अधिकारी ने एफटी को बताया कि अभी भी कई देशों के नेता हैं जिनसे राष्ट्रपति बाइडेन व्यक्तिगत रूप से बात नहीं कर पाए हैं। सही समय आने पर वह प्रधानमंत्री खान से बात करेंगे।