नवंबर में पहली बार चीन में सुधरी कारखानों की गतिविधियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2019

बीजिंग। चीन में कारखानों की गतिविधियों में सात महीने बाद नवंबर में पहली बार सुधार देखा गया। शनिवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के अनुसार, खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) नवंबर महीने में अक्टूबर के 49.3 से बढ़कर 50.2 पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: एक हफ्ते की शांति के बाद हांगकांग में फिर प्रदर्शनकारी निकालेंगे रैलियां, यह है नई वजह!

सूचकांक के 50 से ऊपर होने का अर्थ गतिविधियों में विस्तार होता है जबकि सूचकांक का 50 से नीचे रहने संकुचन का द्योतक होता है। आंकड़ों के अनुसार, चीन के वस्तुओं की विदेश में मांग नरम बनी हुई है। हालांकि नये निर्यात ऑर्डरों का सूचकांक बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर 48.8 पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध के कारण चीन को आर्थिक मोर्चे पर लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रमुख खबरें

Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, आसानी से बना सकते AI इमेज

मध्यप्रदेश: महाकालेश्वर मंदिर के भोजन केंद्र में मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत

उत्तराखंड में यूसीसी का मकसद केवल राजनीतिक लाभ है: हरीश रावत

तमिलनाडु : पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार