By सुयश भट्ट | Jun 15, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर एक सराहनीय फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वैक्सीनेशन का फैसला लिया जाएगा। सरकार की मंजूरी के बाद जिले में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने प्रदेश सरकार से इनके टीकाकरण किए जाने की मांग की थी। प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते ही शिवराज सरकार ने सांसद के अनुरोध पर टीकाकरण की अनुमति दे दी है। सरकार से मिली मंजूरी के बाद जिला प्रशासन ने 5000 पाकिस्तानियों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये हैं।
वहीं सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब पाकिस्तानी नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाकर टीका लगवा सकते हैं। शरणार्थी के दस्तावेज के आधार पर उसके परिवार के अन्य लोगों को भी टीका लगवाने की अनुमति दी गई है।