कोरोना का प्रभाव : आईओए खेल मंत्रालय से एकमुश्त अनुदान की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए संकट से पार पाने के लिये खेल मंत्रालय से आईओए, राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और राज्य ओलंपिक संघों को एकमुश्त वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने खेल मंत्री किरेन रीजीजू को पत्र लिखकर सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद खेल गतिविधियां शुरू करने के लिये वित्तीय सहायता के लिये कहा है।

इसे भी पढ़ें: कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए उद्योग जगत को पैकेज दिया जाना चाहिए था- प्रोफेसर मुस्तफा

बत्रा ने मंत्रालय से आईओए को 10 करोड़ रुपये, प्रत्येक ओलंपिक एनएसएफ को पांच करोड़ रुपये, प्रत्येक गैर ओलंपिक एनएसएफ को 2.50 करोड़ रुपये और प्रत्येक राज्य ओलंपिक संघ (एसओए) को एक करोड़ रुपये देने का आग्रह किया है। बत्रा ने पत्र में लिखा है, ‘‘मैं आपसे अपील/अनुरोध करता हूं सर, माननीय केंद्रीय खेल मंत्री श्री किरेन रिजीजू कि भारत के राष्ट्रीय ओलंपिक संघ, राष्ट्रीय खेल महासंघों और राज्य ओलंपिक संघों को महामारी के इस दौर में वित्तीय संकट से उबारने के लिये सहयोग/एकमुश्त अनुदान देने के लिये भारत सरकार के सामने यह मामला रखें।

इसे भी पढ़ें: स्टीव ब्रूस ने कहा- फुटबाॉल से अधिक खतरनाक है सुपर मार्केट या पेट्रोल पंप पर जाना

’’ उन्होंने लिखा, ‘‘इससे (महामारी) व्यवसाय, रोजगार के साथ साथ संबंधित देशों में खेल गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं। सभी प्रतियोगिताएं और संबंधित गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और इन्हें फिर से शुरू करने के लिये आईओए, एनएसएफ और एसओए को वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ेगी।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ