By रितिका कमठान | Dec 31, 2024
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। बिहार के बाद इस मामले की आंच अब दिल्ली तक पहुंच गई है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अब जेएनयू के छात्र आए है। पटना में छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद अब जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया है। छात्रों ने जंतर मंतर पर जेडीयू ऑफिस का घेराव किया। छात्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे।
गौरतलब है कि जेएनयू के छात्रों ने बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित गड़बड़ियों और आंदोलन पर सीएम की चुप्पी का विरोध किया है। जेडीयू कार्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की है। छात्रों ने सीएम के इस्तीफे की मांग की है। छात्रों ने कहा कि पेपर लेकर होने के संबंध में सख्त कानून बन चाहिए मगर सरकार प्रदर्शनकारी छात्रों पर ही भीषण ठंड में वाटर कैनन से पानी की बौछार करवा रही है।