अवैध खनन से झारखंड की छवि खराब हो रही है, इसकी जांच करें अधिकारी : सोरेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को कहा कि अवैध खनन से राज्य की छवि खराब हो रही है और उन्होंने अधिकारियों से इस पर अंकुश लगाने को कहा। सोरेन ने राज्य में कानून-व्यवस्था, अवैध खनन, सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर अवैध खनन को रोकने के लिए गठित कार्य बल को सक्रिय करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोयला, रेत, लौह अयस्क, पत्थर और अन्य खनिज संसाधनों के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जायें।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अवैध खनन के कारण राज्य की छवि खराब हो रही है और यह एक बड़ा मुद्दा है।’’ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस साल जनवरी तक अवैध खनन से संबंधित 1,632 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं औरकुल 4,557 वाहन जब्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गयी है।

प्रमुख खबरें

Jason Gillespie ने तोड़ी चुप्पी, पाकिस्तान के हेड कोच का पद छोड़ने का बताया कारण

गांधी परिवार पर खुलकर बरसे Mani Shankar Aiyar, कहा- जिसने मेरा राजनीतिक कॅरियर बनाया उसी ने ही खत्म भी कर दिया

Atul Subhash Suicide | मेरे बेटे का एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, अतुल सुभाष के पिता ने बहू पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

चुनावी राजनीति में सॉफ्ट टारगेट क्यों बनती जा रही हैं महिलाएं ? कब होगी असली मुद्दों की बात ?