उज्जैन महाकाल मंदिर के समीप मस्जिद के अवैध निर्माण को ढहाया

By दिनेश शुक्ल | Dec 11, 2020

उज्जैन। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पवित्र नगरी उज्जैन में जिला प्रशासन ने गुरुवार तड़के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बाबा महाकाल मंदिर के समीप रूद्र सागर में महाकाल वन योजना के तहत बनने वाले प्रोजेक्ट से सटी तकिया मस्जिद के संचालकों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया। पूरे क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान कर्फ्यू सा माहौल रहा।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती, कटनी कलेक्टर और नीमच एसपी पर गिरी गाज

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी एवं एएसपी अमरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर प्रात: 4 बजे पहुंचे। संयुक्त कार्रवाई में नगर निगम कर्मचारियों ने दो मंजिला अवैध निर्माण ढहा दिया। एडीएम सूर्यवंशी ने बताया कि महाकाल वन प्रोजेक्ट के तहत अवैध निर्माण हटाया गया। पूर्व में कई बार चेतावनी भी दी गई। हाई कोर्ट के निर्देश हैं कि इस योजना के तहत अन्य कोई निर्माण बगैर अनुमति नहीं किए जा सकते हैं। यहां दुकानें भी निकाल ली गई थी। मस्जिद का मूल स्वरूप बरकरार है। इस कार्रवाई में 600 से अधिक पुलिस बल, एसटीएफ, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगाए गए थे।

प्रमुख खबरें

Pongal 2025 Recipes: पोंगल पर बनाएं चावल से यह खास डिश, इसे खाकर सब लोग करेंगे तरीफ

नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai लड़कियों की शिक्षा पर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आएंगी

‘हश मनी’ मामले में सजा सुनाए जाने पर रोक संबंधी Trump की याचिका खारिज

वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे, महाकुंभ की जमीन पर दावे को लेकर योगी की दो टूक