IIT Mandi के पूर्व छात्र ने छात्रावास के कर्मचारी पर जाति के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2023

IIT Mandi के पूर्व छात्र ने छात्रावास के कर्मचारी पर जाति के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

दलित समुदाय से आने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के एक पूर्व छात्र ने छात्रावास के कर्मचारी के खिलाफ जाति के आधार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आईआईटी के छात्रावास में उसके रहने के दौरान केटरिंग कर्मचारी और हॉस्टल वार्डन ने उसे जाति के आधार पर प्रताड़ित और परेशान किया।

उसने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को पद्धार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को सौंपी गई है और एक टीम ने प्राथमिक स्तर पर आरोपियों से पूछताछ की है।

उसने बताया कि इन्हें आगे की पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, संस्थान के प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। उसने बताया कि आरोपियों में हॉस्टल वार्डन और चार संकाय सदस्य शामिल हैं।

सितंबर में, एक कार्यक्रम में एक जूनियर छात्र की कथित तौर रैगिंग किए जाने पर, आईआईटी मंडी प्रशासन ने हरकत में आते हुए छात्र संगठन के पदाधिकारियों सहित 10 विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही, 62 अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की थी।

प्रमुख खबरें

शिक्षा के साथ ज्ञान-विज्ञान से जुड़े, मुस्लिमों को Nitin Gadkari ने दी सलाह

Crew 10 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा, नौ महीने बाद बुधवार को घर के लिए रवाना होंगे Butch Wilmore और Sunita Williams

अब चेहरे पर एक्ने और रिंकल्स नहीं होगे, बस इन सही तरीके से करें फेसवॉश

झारखंड के गिरिडीह में 36 वर्षीय व्यक्ति और उसके तीन बच्चों के शव मिले