IIMC को चाहिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स, 6 जून तक कर सकते हैं आवेदन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2024

देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित परिसरों के लिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।


इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: HURL Recruitment 2024: लाखों में पाना चाहते हैं सैलरी तो फटाफट HURL में करें आवेदन, 20 मई है लास्ट डेट

बता दें कि ये पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर शुरुआत में एक साल (दो सेमेस्टर) के लिए भरे जाने हैं। चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों व विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए।


इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। वह जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका उल्लेख अवश्य करें। यदि वह एक से अधिक कैंपस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन कैंपस के नामों का भी उल्लेख करें। यदि वह एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म में उसका भी उल्लेख करें। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे, जिसकी जानकारी उचित समय पर आवेदकों के साथ शेयर की जाएगी।


आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2024 की शाम पांच बजे तक है। आईआईएमसी के विभिन्न परिसरों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों की संख्या, आवेदन फॉर्म व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।


https://www.iimc.gov.in/files/vacancy_document/Advertisment_and_Application_form_for_Assistant_Professor.pdf 

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल