By निधि अविनाश | Oct 26, 2021
प्रभासाक्षी के 20 वर्ष होने के अवसर पर विचार संगम का आयोजन किया गया। सत्र में डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर ही सवाल क्यों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में भाग लेते हुए आईआईएमसी के महानिदेशक श्री संजय द्विवेदी शामिल हुए। सबसे पहले संजय द्विवेदी ने प्रभासाक्षी के 20 वर्ष होने पर शुभकामनाएं दी और डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर बात करते हुए संजय ने कहा कि, हड़बड़ी में गड़बड़ी होती है और यहीं डिजिटल मीडिया करता आ रहा है।
डिजिटल मीडिया को हम दोष नहीं दे सकते है। डिजिटल मीडिया का सूरज कभी नहीं डूब सकता है। खबरों की सच्चाई और विश्वसनीयता पर बात करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रभासाक्षी ने कभी भी अपने किसी भी खबरों के लिए माफी नहीं मांगी है। प्रभासाक्षी हमेशा से सत्य के साथ खड़ा रहा है। संजय ने कहा कि, आशा है कि कई और मीडिया चैनल सच्चाई और विश्वसनीयता के साथ डिजिटल मीडिया को महत्व देंगें।संजय द्विवेदी ने डिजिटल और सोशल मीडिया को अलग-अलग प्लेटफॉर्म बताया और कहा कि इन दोनों प्लेटफॉर्म को अलग रखना चाहिए।