By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018
नयी दिल्ली। वित्तीय सेवा फर्म आईआईएफएल होल्डिंग्स ने सुमित बाली को अपनी अनुषंगी कंपनी इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।
आईआईएफएल ने शेयर बाजार से कहा, सुमित बाली को 25 जून 2018 से इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड का सीईओ और ईडी नियुक्त किया गया है। इंडिया इंफोलाइन से जुड़ने से पहले बाली कोटक महिंद्रा बैंक में वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।