अंतरराष्ट्रीय दबाव को अनदेखा कर ईरान हथियार-योग्य यूरेनियम का भंडार बढ़ा रहा है : संयुक्त राष्ट्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

विएना़ । संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था की गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की अंतरराष्ट्रीय मांगों की अवहेलना की है तथा उसने अपने यूरेनियम संवर्द्धन भंडार को हथियार निर्माण के स्तर तक बढ़ा लिया है। यह रिपोर्ट मंगलवार को एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को मिली। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित 182.3 किलोग्राम यूरेनियम है, जो अगस्त की अंतिम रिपोर्ट से 17.6 किलोग्राम अधिक है।


साठ प्रतिशत शुद्धता पर संवर्धित यूरेनियम, हथियार-स्तर के 90 प्रतिशत स्तर पर शुद्धता वाले यूरेनियम से तकनीकी रूप से कुछ ही कदम दूर है। आईएईए ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया है कि 26 अक्टूबर तक ईरान के पास कुल 6,604.4 किलोग्राम संवर्धित यूरेनियम का भंडार है, जो अगस्त के 852.6 किलोग्राम भंडार से अधिक है।


आईएईए की परिके अनुसार, 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित यूरेनियम की मात्रा लगभग 42 किलोग्राम है, जिस पर अगर सामग्री को और 90 प्रतिशत तक संवर्धित किया जाए सैद्धांतिक रूप से एक परमाणु हथियार बनाना संभव है। ये रिपोर्ट ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आई हैं, जब इजराइल और ईरान ने गाजा में एक वर्ष से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद हाल के महीनों में मिसाइल हमले किए हैं। गाजा पर ईरान समर्थित समूह हमास का शासन है।

प्रमुख खबरें

ट्रम्प चाल का मौसम (व्यंग्य)

डोनाल्ड ट्रम्प की विजय और भारत

Odisha की जेल में बंद कुख्यात माओवादी नेता पर पढ़ाई का खुमार, ग्रेजुएशन के बाद अब मास्टर डिग्री हासिल करने की तैयारी

#arrsairaabreakup | कौन हैं Saira Banu? जानिए कैसे 30 साल पहले AR Rahman और उनकी पत्नी के बीच कैसे शुरू हुआ था प्यार